बिना कार्यवाही के पुलिस ने छोड़ा टीपर, लोगों में रहा चर्चा का विषय
BY Anonymous18 Jan 2020 2:09 PM GMT

X
Anonymous18 Jan 2020 2:09 PM GMT
मिर्जापुर
पड़री स्थानीय थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत धरमदेवां गांव में शुक्रवार की दोपहर अवैध ढोका लादकर जा रही टिपर गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित नहर में जाकर पलट गई। संयोगवश चालक व खलासी बाल-बाल बच गए एक बड़ी घटना होने से टली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टीपर को हिरासत में लेने के बजाय बिना किसी कार्यवाही के ही छोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो स्थानीय पुलिस इन अवैध कारोबारियों से मिली हुई है। जिस कारण उन अवैध वाहन स्वामियों के ऊपर अपना कृपा बरसा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देखना है कि स्थानीय पुलिस अखिल कब इन अवैध वाहन पर रोक लगाते हुए कार्यवाई करती है। या इन अवैध वाहन स्वामियों से अपनी सांठगांठ कर इनकी रफ्तार को बढ़ावा दे रही है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
Next Story




