Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में नियुक्ति समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव का साक्षात्कार प्रसारित करेगा रेडियो अम्बेडकरनगर

अयोध्या में नियुक्ति समाजसेवी दारोगा रणजीत यादव का साक्षात्कार प्रसारित करेगा रेडियो अम्बेडकरनगर
X

जहां पुलिस वालों का नाम आते ही एक आम इंसान के दिल में डर और दूसरी चीजें आ जाती है ऐसे में इंसानियत और सेवा की अनोखी मिसाल पेश करते हुए और सेवा ही परमो धर्म इसे मानने वाले और इस शब्द को सार्थक करने वाले पर्यावरण प्रेमी समाज सेवक पोस्ट से सब इंस्पेक्टर ,दिल से एक बेहतर कवि, सुपर कोप रंजीत यादव के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो सुनना ना भूलें 19 जनवरी को शाम 5:00 से 7:00 खास कार्यक्रम में सिर्फ रेडियो अंबेडकरनगर 90.4 एफएम पर!

पुलिस उपनिरीक्षक श्री रंजीत यादव जी का साक्षात्कार दिनांक 17 /01/2020 को संपन्न हुआ। साक्षात्कार के पश्चात रेडियो अंबेडकरनगर 90.4 एफएम के निदेशक आलोक सिंह राजपूत जी द्वारा रंजीत जी को अतिथि सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि जनपद-अयोध्या के थाना-पटरंगा में नियुक्त रणजीत यादव अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए रक्तदान,पौधरोपण, यातायात, शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता,नशामुक्ति,दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना जैसे समाजिक सरोकार करते रहते हैं। इनके द्वारा लिखित कई कहानियों का प्रसारण लखनऊ व फैज़ाबाद के एमएम रेडियो से हो चुका है। इनके द्वारा गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी मुहिम चलाया गया था। हाल ही में सरयू किनारे सो रहे गरीब/असहाय लोगो को शांता क्लाज की तरह जैकेट व मिठाई बाटकर वाही वाही लूटी थी। इनको इन्ही सामाजिक कार्यो के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में नेशनल आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड व कानपुर में खाकी सम्मान ,गाजीपुर में सहकार सम्मान और अयोध्या में अयोध्या रत्न सम्मान से विभूषित किये जा चुके हैं। पुलिस अधिकारी कर्मचारी समेत अन्य लोग भी इनके इस कार्य की सराहना करते हैं।

दुनिया के किसी कोने में से रेडियो अंबेडकरनगर 90.4 एफएम सुनने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और रेडियो अंबेडकरनगर टाइप कर ऐप को इंस्टॉल करें और इंजॉय करें!



Next Story
Share it