Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिला कारागार में हुआ जेल प्रीमियम लीग 2020 का आयोजन

जिला कारागार में हुआ जेल प्रीमियम लीग 2020 का आयोजन
X
विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत करते उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, सीओ सिटी राकेश सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय जेलर अरविन्द पाण्डेय।

तुलसी राम की रिपोर्ट ...

-मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने किया फाइनल मैच का शुभारंभ

-कैदियों के सुधार की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है जेल प्रशासन:उपमन्यु

मथुरा। जिला कारागार मथुरा में जेल प्रशासन द्वारा मथुरा जेल प्रीमियम लीग 2020 का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर व टॉस उछाल कर किया गया। फाइनल मैच कार्यालय टीम व बैरिक नं.7 के बीच हुआ, जिसमें कार्यालय टीम ने 38 रन से विजय हांसिल की। इस दौरान पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट एवं सीओ सिटी राकेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय, जेलर अरविन्द पाण्डेय व डिप्टी जेलर संदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्री उपमन्यु ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता सराहनीय है। जेल प्रशासन जेल में कैदियों की सुधार की दिशा में ज्ञान के क्षेत्र में और स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जो सराहनीय है। सीओ सिटी राकेश सिंह नेे भी जेल प्रशासन के रचनात्मक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर बार की पूर्व कोषाध्यक्ष ऑडीटर श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, राहुल सिंह तौमर एडवोकेट, अनीता चावला एडवोकेट, प्रियंका राजौरिया एडवोकेट, विवेक प्रिय आर्य, हीरा चक्रवर्ती, गिरधर पचौरी, कृष्णा शर्मा, टीआर उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Next Story
Share it