अपर आयुक्त ने निर्वाचन कार्यो का बूथों पर भौतिक सत्यापन किया

खबर यूपी के चंदौली जनपद से जहां वाराणसी के अपर आयुक्त ने निर्वाचन कार्यो की बूथों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान पुरुष की अपेक्षा महिलाओं का वोटर लिस्ट में नाम कम होने पर बीएलओ को महिलाओं महिला जेंडर के वोटरों को बढ़ाने का निर्देश दिया ।
बताते चलें कि अपर आयुक्त आयुक्त वाराणसी व सदर एसडीएम हीरालाल द्वारा निर्वाचन कार्यो की समीक्षा के दौरान नेशनल इंटर कॉलेज वह प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा के बूथ का भौतिक सत्यापन करने के बाद महिला जेंडर की वोटर कम होने पर बीएलओ को महिला वोटरों की संख्या बढ़ाकर 900 के अनुपात में करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में अपर आयुक्त वाराणसी ने बताया कि निर्वाचन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बूथों का निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है ,और चंदौली जनपद में महिला वोटरों की संख्या कम होने पर बीएलओ को महिला वोटरों बनाने का निर्देश दिया गया ताकि महिलाओं का चंदौली जनपद में 900 का अनुपात हो ।
इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वह अध्यापक गण तथा सभी बूथों के बीएलओ मौके पर उपस्थित रहे।
रन्धा सिंह चन्दौली




