Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खाली घर को चोरों ने खंगाला, दी तहरीर

खाली घर को चोरों ने खंगाला, दी तहरीर
X

वाराणसी/पिंडरा

फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा (उसरशाहीद) राजभर बस्ती में चोरों ने ताला तोड़कर घर के अलमारी व बक्से में रखे 50 हजार रुपए नगद समेत डेढ़ लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए।

बताया जाता है कि सुबाष राजभर अपनी पत्नी संग शुक्रवार को आँख का ऑपरेशन कराने शहर गया था। आने में रात हो गई। जब वह रात्रि साढ़े 10 बजे घर पहुचा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। चोर आलमारी में रखे 50 हजार नगद और डेढ़ लाख से अधिक रुपये के सोने चांदी का आभूषण चुरा ले गए। सुबाष के घर के अन्य सदस्य बाहर मुम्बई रहते हैं। घटना की तहरीर पीड़ित ने फूलपुर पुलिस को दी। पुलिस तहरीर की सूचना पर घटना स्थल की जांच पड़ताल कर लौट आयी।

Next Story
Share it