Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खलीलाबाद गुरुद्वारा का लंगर सुबह से शाम तक चलता रहा

खलीलाबाद गुरुद्वारा का लंगर सुबह से शाम तक चलता रहा
X


लंगर में वैभव चतुर्वेदी ने बांटा प्रसाद

संतकबीरनगर: खलीलाबाद गुरुद्वारा द्वारा गोला बाजार में स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित हुआ। गुरु भक्तों ने श्रीगुरु सिंह सभागार में पाठ किया। श्रीगुरुनानक देव दा लंगर करके सेवा की। सड़क पर आते-जाते लोगों की खिदमत करके छोला, चावल, चाय, ब्रेड आदि खिलाकर आभार जताया। सेवा भक्ति में बड़ों के साथ छोटों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने भी लोगों को छोले और चावल वितरित की। उन्होंने कहा कि भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य है। धर्म के काम में सभी को आस्था रखनी चाहिए।

लंगर का नेतृत्व गुरुद्वारा प्रमुख सरदार अजीत सिंह, सेवादार बलवंत कौर, गगनदीप सिंह शैंकी, रिकू सिंह आदि कर रहे थे। सड़क पर दोनों पर आते-जाते लोगों को रोक कर प्रसाद दिया। यहां हर वर्ग के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शैंकी राजपाल, सभासद कंवलजीत सिंह, रिटू सिंह, रतनदीप सिंह, जसदीप सिंह, निहाल सिंह, सन्नी होरा, सुशील, सन्नी, हरविद सिंह, सोनू आदि ने सेवा की।

Next Story
Share it