Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश के अकेले लडने के एलान के बाद ट्विटर पर #अखिलेश_चाहिए_दोबारा कर रहा ट्रेन्ड

अखिलेश के अकेले लडने के एलान के बाद ट्विटर पर #अखिलेश_चाहिए_दोबारा कर रहा ट्रेन्ड
X

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साक्षात्कार मे 2022 मे अकेले चुनाव लडने की घोषणा से समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता खासे उत्साहित है और ट्विटर पर समाजवादी लोगों ने #अखिलेश_चाहिए_दोबारा ट्रैंड करने लगा है।

इसमें समाजवादी पार्टी के छोटे बडे सभी नेता कार्यकर्ता शामिल है ट्विटर पर अखिलेश दोबारा का एक गीत भी चल पडा है पार्टी की मिडिया सेल देख रहे आशीष यादव,उदयवीर सिहं, जुही सिहं, मनोज काका,राजेश,बृजेश युवजन सभा,वृजेन्द्र सिहं,आर.बी.यादव सहित बडी संख्या मे ट्विटर पर जंग छेड दिया है।

Next Story
Share it