Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राकेश वर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

राकेश वर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। गत दिन फैजाबाद कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी हवाई पट्टी के पूरे हुसैन मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात सफारी ने बाइक में मारी टक्कर। मौके पर ही 28 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत।

स्थानीय प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार वर्मा पुत्र राज करण वर्मा आयु 28 वर्ष निवासी मीझोली किशुन दासपुर थाना तारुन बीती रात बाइक से अपने घर जा रहा था कि तेज रफ्तार अज्ञात सफारी ने टक्कर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 0898 उपनिरीक्षक लाल बचन चालक प्रमोद कुमार गौड़ शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राकेश कुमार वर्मा को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष पाठक ने युवक को मृतक घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर पुलिस को मेमो भेज दिया है।

ज्ञात हो कि राकेश वर्मा गत वर्ष mcj की परीक्षा डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय से पास किया था और अयोध्या जिला से प्रकाशित एक लोकल अख़बार में ट्रेनी के रूप में प्रेस रिपोर्टिंग किया करता था। यह युवक काफी होनहार और पढ़ाई में काफी अच्छा था। इसका भाई और यह दोनों ही नाका साइड फैज़ाबाद में कमरा लेकर रहते भी थे व कम्पटीशन की तैयारी करते थे। राकेश की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जिसने भी सुनी आवाक रह गया। वही दूसरी तरफ घर वालो का रो- रो कर बुरा हाल है। अभी राकेश वर्मा की शादी भी नही हुई थी। श्री वर्मा की आकस्मिक मृत्यु पर शिक्षको, मित्रो, शुभ चिंतको, क्लासमेट्स व नेताओ आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Next Story
Share it