Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ : कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

आजमगढ़ : कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
X

आजमगढ़

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जनपद कारागार आजमगढ़ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ राजीव शुक्ला द्वारा महिला विंग का निरीक्षण भी किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला ने शिविर में किन्नरों के लिए विधिक जागरूकता, उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बाबत बताया तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बाबत भी जानकारी दिया। अधिवक्ता सीएल निगम ने विवाद के समाधान हेतु प्ली बार्गेनिंग के सिद्धान्त के बारे में बन्दियों को जागरूक किया। सचिव ने महिला बन्दियों के विधिक समस्याओं के समाधान का तरीका बताया तथा यह भी बताया कि यदि कोई बन्दी संबंधित अपराध में निर्धारित सजा की अवधि की आधी सजा जेल में निरूद्ध है तो वह अपनी जमानत कराकर रिहा हो सकता है। प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री समरीन फातिमा ने महिला बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की। कारागार अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने बन्दियों को बताया कि यदि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी हो तो निःसंकोच बतायें, उसका नियमानुसार समाधान किया जायेगा। कारागार प्रशासन ने निरीक्षण के समय कारागार में कमजोर विद्युत सप्लाई के बारे में अवगत कराया कि निर्वाध विद्युत सप्लाई न रहने से सुरक्षा व सुविधा में काफी दिक्कत पैदा होती है। साथ ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण बन्दियों को स्नान हेतु ताजा पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिससे शीतलहरी के कारण किसी अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता। कार्यक्रम के अन्त में सभी को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जेलर, डिप्टी जेलर, स्टाफ तथा पराविधिक रूद्रप्रताप उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it