Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
X

बिलारी। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 व स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आई टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

शुक्रवार को बिलारी नगर के गांधी पार्क, अब्दुल्ला मोहल्ला, शाहाबाद रोड आदि जगह पर लखनऊ से आए कलाकारों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुति दी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बताया कि खुले में शौच करने के क्या नुकसान है। इसके अलावा आसपास गंदगी फैलने से नुकसान होने की बात बताई। वही कहा कि हम सभी को घर का कचरा डस्टबिन में डालना होगा। इसके लिए दो तरह के डस्टबिन भी बताएं ।इसमें गीला व सूखा कूड़ा डाला जा सके। पालिका के ईओ एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी ऋषि पाल सिंह व सफाई निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह कलाकारों ने जागरूकता के लिए नाटक की प्रस्तुति की । भारी तादाद में लोगों ने नाटक प्रस्तुति को देखा और स्वच्छता का संकल्प लिया।..

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it