Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

RSS के नाम पर 16 पन्नों के कथित संविधान वायरल मामले में, मामला दर्ज

RSS के नाम पर 16 पन्नों के कथित संविधान वायरल मामले में, मामला दर्ज
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और पीएमओ को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे 16 पेज के एक आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट के मामले में लखनऊ के गोमतीनगर एवं हज़रतगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

गोमतीनगर थाने में संघ के गोमतीनगर के नगर कार्रवाह तुलाराम निमेश और हज़रतगंज में संघ के उन्नाव के ज़िला संघ चालक लालता प्रसाद जी ने मामला दर्ज कराया है।

उधर, उत्तर प्रदेश के बस्ती में भी सीएम और सीएए पर आपत्तिजनक पोस्ट का एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जनकारी के अनुसार सीएम और सीएए(नागरिकता संशोधन कानून) के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है।

शिकायत पर गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के महुआ पाकड़ गांव के युवक जुबेर अहमद को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

खोडारे के एसओ श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बुधवार रात फेसबुक अकाउंट नागरिकता संशोधन कानून और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट की।

इससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। जानकारी होने पर आरोपी को पकड़ लिया गया। उस पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद हुई है। कोर्ट पेशी के बाद आरोपी जेल भेज दिया गया है।








Next Story
Share it