आजमगढ़ : हजारों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़
तरवां थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव मय हमराही के साथ खरिहानी बाजार मे उपस्थित थे कि स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह मय हमराही कर्मचारी गण साथ आये। तभी आबकारी निरीक्षक विजय कुमार मय हमराही कर्मचारी गण के साथ आये जिनके द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि ग्राम महोली मे अवैध अंग्रेजी शराब बना कर बिक्री की जा रही है। पुलिस टीम ग्राम महोली पहुची पक्की सडक पर अपनी अपनी गाडी को आड़ में खडा कर खडन्जा मार्ग से अभियुक्त दुर्गा प्रसाद तिवारी के घर पहुचे दरवाजे पर बोलेरो व स्कार्पियो खडी मिली जिस पर बोलेरो पर मनीष सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी कबूतरा थाना तरवाँ मय 50 पेटी मे 2400 शीशी अपमिश्रित अग्रेजी शराब तथा स्कार्पियो पर जयप्रकाश सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी राजपुर थाना बक्सर बिहार 50 पेटी 2400 शीशी अग्रेजी अपमिश्रित शराब के साथ तथा दुर्गा प्रसाद तिवारी के आगँन मे दुर्गा प्रसाद तिवारी पुत्र देवसरन तिवारी निवासी महोली थाना तरवाँ 140 पेटी मे 6720 शीशी अग्रेजी अपमिश्रित शराब तथा एक किलो यूरिया व 250 ग्राम नौशादर के साथ मौजूद मिले जिन्हे कारण बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध थाना तरवाँ पर मु0अ0स0 10/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60, 60 72 आबकारी अधि0 व 51/63 कापीराइट अधि0 थाना तरवाँ में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है मौके से 03 व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर भाग गये जिनकी तलाश कि जा रही है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़




