Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जहरीली खिचड़ी खाने से पिता-पुत्र कि मौत

X

बलिया

रिपोर्ट- आसिफ ज़ैदी

बैरिया थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में जहरीली खिचड़ी खाने से पिता पुत्र की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गई है। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दोपहर 12 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मृतकों के परिजनों का हालचाल लेने नहीं पहुंचा था जबकी पूरा गांव उनके दरवाजे पर पहुंचा था।

घटना भोजापर गांव में मकर संक्रांति की बुधवार की देर रात की है। जहां आरपीएफ के रिटायर्ड जवान केदार पांडेय (65) के घर परंपरा के अनुसार खाने के लिए खिचड़ी बनी थी। रात लगभग आठ बजे खिचड़ी खाने के बाद केदार पांडेय निकट के अपने डेरा पर सोने के लिए चले गए। जहां जाकर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उल्टी, दस्त व पेट दर्द से परेशान होकर चिल्लाने लगे तो पड़ोसियों ने उनके पुत्र सुनील पांडेय को सूचना दी। सुनील पांडेय उस समय खिचड़ी खा रहे थे, खिचड़ी खाकर अपने पिता को लेकर सोनबरसा पहुंचे, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पातल रेफर कर दिया। गांव के कुछ लोगों के साथ अपने पिता को लेकर बलिया के लिए चले कि हल्दी जाते-जाते सुनील पांडेय (50) की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने दोनों लोगों को इलाज के लिए बलिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। तब तक घर में सुनील पांडेय की तीन बेटियां निक्की (20), निधि (16) व नीति उर्फ छोटी (13) ने वही खिचड़ी खाया और उन तीनों की भी तबीयत बिगड गई जिन्हें ग्रामीणों ने सोनबरसा इस्पताल पहुंचया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को भी गंभीर देखते हुए सदर अस्ताल रेफर किया किंतु तीनों को उसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां केदार पांडेय व सुनील पाण्डेय को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रात लगभग 12 बजे केदार पांडेय की मौत हो गई, गुरुवार की भोर में चार बजे केदार पांडेय के पुत्र सपा नेता सुनील पांडेय की भी मौत हो गई।



Next Story
Share it