Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के तबादले की खबर से लोग मायूस

क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के तबादले की खबर से लोग मायूस
X

चन्दौली जनपद के जनप्रिय क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के तबादले की खबर आते ही लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी।

खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा कुछ दिन पहले सदर क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रहे त्रिपुरारी पाण्डेय को अपने कार्यकाल के पूरा होने के बाद चकिया क्षेत्राधिकारी के रूप पर तैनात किया गया जानकारी के अनुसार त्रिपुरारी पांडेय अपने कार्यकाल में सदर ही नही बल्कि पूरे जनपद के लोगो के जनप्रिय अधिकारियो में माने जाते है इन्होंने अपने कार्यकाल में गरीब दुःखी असहाय लोगो की शिकायतो का निस्तारण बहुत ही अच्छे तरीके से करते आये।जिससे लोग इनकी कार्यो को सराहते है जनपद के लोगो से पुलिस वाला कम आम लोगो की तरह पेश आते थे जिससे यहा के लोग भी इनको और इनकी बातें को लोग समझते और उसपे अमल करते है। कई साम्प्रदायिक दंगे होने वाले जगहों पर जाकर एक दूसरे धर्मों के लोगो को लड़ने बचाया गया और उनको समझा बुझाकर कर मोहाल को सांत करने में हमेशा योगदान रहता है। जिनका आज लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर पर तैनात कर दिया गया।इस क्रम में ही 17 क्षेत्राधिकारी का तबादला किया गया है।

ऐसे जनप्रिय क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के तबादले की खबर आते ही लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it