Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी छात्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

मुरादाबाद बिलारी छात्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
X

मुरादाबाद बिलारी छात्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

बिलारी। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को वंदना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने सभी छात्रों व अध्यापकों को परिवहन विभाग के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है उसी के जन जागरण हेतु यहां पर प्रातः काल सभी को यातायात गीत के माध्यम से प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाई कि हम अपने जीवन में सड़क चौराहा तिराहा एवं सड़क पार करते समय यातायात के नियमों व संकेतों का पूर्णतय पालन करेंगे और अपने जीवन को सुरक्षित रखेंगे ।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दुर्घटना से देर भली सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसे स्लोगनओं के माध्यम से यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुनेश पाल सिंह शंकरलाल आबिद हुसैन आदित्य राघव प्रदीप कुमार मनोज सागर कुमारी सजल कुमारी सपना मलिक राखी गोस्वामी खुशबू गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे..

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it