मुरादाबाद बिलारी धूमधाम से मनाया पीएनबी शाखा का स्थापना दिवस

बिलारी। पंजाब नेशनल बैंक बिलारी में शाखा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर शाखा को सजाया गया सायंकाल ग्राहक गोष्ठी की गई, ग्राहकों और अधिकारियों ने मिलकर केक काटकर वितरित किया। मंडल कार्यालय मुरादाबाद से आए मुख्य प्रबंधक एस के सिन्हा ने ग्राहकों से समस्याएं और सुझाव लिए। मुख्य समस्या स्टाफ कम होने की रखी, जमा और निकासी के काउंटर अलग बनाए जाने, पासबुक प्रिंट कराने की समुचित व्यवस्था करने आदि के सुझाव रखे। सभासद देवेश शर्मा, चेतन चौधरी, सूरज शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, महेश कुमार शर्मा, मोहम्मद यामीन, के के सिंह, भूरे सिंह फौजी, अनिल महावर, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, वीरेंद्र सिंह, नसीम पाशा, फारुख सैफी, हरपाल सिंह चौहान, दुष्यंत चौहान, अकरम मलिक, शरद गुप्ता, मुकेश चंद्र शर्मा, विशेष चंद्र शर्मा के अलावा शाखा प्रबंधक विवेक कुमार, गीता, मंजू सागर, शिवांक चौधरी, मुकेश कुमार, इंद्रजीत तिवारी आदि ने भाग लिया।...... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




