Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कृष्णा गिरी पहुंची सायकिल यात्रा, तमिलनाडु की परिक्रमा पूरी

कृष्णा गिरी पहुंची सायकिल यात्रा, तमिलनाडु की परिक्रमा पूरी
X

महात्मा गांधी की 150वीं, विनोबा भावे की 125वीं जयंती पर जम्मू कश्मीर के गांधी चौक से 2 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुई पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा तमिलनाडु राज्य की परिक्रमा पूरी करके आज फिर कृष्णा गिरी पहुंची । अभी तक यह यात्रा 15 राज्यों की राजधानियों से होकर 9 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है । इस यात्रा के प्रायोजक, संयोजक और टीम लीडर प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव ने कई जगहों पर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया , पेड़ लगाने को प्रोत्साहित किया और शहीदों के सम्मान की बात बताई । पोंगल का त्योहार होने की वजह से आज लोग घरों की सफाई, जानवरों को नहलाना, उसे सजाना, रंगोली बनाना, खुद स्नान करने आदि में लोग व्यस्त रहे । इस कारण लोगों ने आज के दिन कोई बड़ा प्रोग्राम न कर पाने के लिए । माफी मांगी । इसके बाद भी प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव ने एक एक करके यात्रा के उद्देश्यों को बताया ।

Next Story
Share it