Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कॉलेज के प्रबंधकों का विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन महिला सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी।

X

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध तमाम डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने बगैर किसी पूर्व सूचना के विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करने के साथ ही वहां तैनात महिला सुरक्षाकर्मी लड़की के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की किया।

वाराणसी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपराह्न में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध 320 विभिन्न कॉलेजों के प्रबंधकों में से 70- 80 के संख्या में प्रबंधक विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कुलपति के विरोध में नारे लगाने लगे ,इसके साथ ही यह प्रदर्शनकारी जबरन कुलपति कार्यालय में घुसने की कोशिश करने लगी इस पर वहां तैनात एक पुरुष सुरक्षाकर्मी व एक महिला सुरक्षाकर्मी से प्रबंधकों ने नोकझोंक किया साथ ही महिला सुरक्षाकर्मी के ऊपर हाथ भी चलाया ,इस सब घटनाक्रम के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट बंद कर दिया है कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले ।

गए इस संदर्भ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टी.एन. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2006 के बाद किसी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की गई थी।

2018 में वित्त समिति की एक बैठक के बाद कुछ प्रबंधकों द्वारा आपत्ति किए जाने के बाद की गई तदोपरांत कुछ प्रबंधकों द्वारा आपत्ति के जाने के बाद ही फीस कम भी किया गया था।

आज इन प्रदर्शनकारियों ने नए वर्ष की बधाई देने हेतु मुलाकात किए जाने का परमिशन लिया था प्रदर्शन का कोई पूर्व सूचना नहीं था।

आज इस हुई घटना के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ।।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय


वाराणसी

Next Story
Share it