शराब के नशे ने ले ली युवक की जान

वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के साई गांव के सड़क के किनारे एक तालाब मे एक युवक की डूबने के कारण हुई मौत,वही उसके साथ दूसरा बच निकला।
मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार राजभर उम्र 22 वर्ष निवासी जयरामपुर थाना चौबेपुर अपने ससुराल पुनवासी राजभर निवासी हृदयपुर (सारनाथ) के यहां खिचड़ी का त्यौहार मनाने आया था।जो कि पास मे रजनहिया अपने बुवा के घर गया बाइक से और बुवा के लडके संजय राजभर के साथ बाइक पर सवार हो पुनः सायंकाल अपने ससुराल हृदयपुर जा ही रहा था कि तेज रफ्तार बाइक होने के कारण व नशे मे होने के कारण सड़क के किनारे गहरे तालाब मे बाइक समेत दोनों गिर पड़े सुनसान स्थान होने के कारण बहुत देर बाद दोनों को तालाब से निकाला गया दोनों को नजदीक के निजी हॉस्पिटल मे ग्रामीणों द्वारा पहुंचाया गया जहाँ संजय कुमार बच गया दूसरा विनय कुमार 22 वर्षीय जयरामपुर को दीनदयाल हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जहाँ मृत्यु हो गयी,मिली जानकारी के अनुसार संजय कि शादी अभी नौ माह पूर्व ही हुयी थी।घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर हालात खराब है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी




