Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के ग्राउंड में होने वाली वालीबाल प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी -डॉ उदय प्रताप

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के ग्राउंड में होने वाली वालीबाल प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगी  -डॉ उदय प्रताप
X

संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के ग्राउंड में होने वाले वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां पूरी 17 एवं 18 जनवरी को एकेडमी परिसर में प्रदेश स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ी शामिल होगे। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद एवं प्रदेश स्तरीय सहित पूर्वाचल के खिलाड़ियो को निखारने और उन्हे शीर्ष स्थान पर शीर्ष खेलों में प्रतिभाग करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक एवं बालीवाल संघ के जिलाध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के कर कमलो द्वारा होगा। इस बालीवाल प्रतियोगिता में बस्ती, फैजाबाद, गोण्डा, बनारस, बलिया, आजमगढ़ सहित विभिन्न जनपदो के अलावा प्रदेश के कोने-कोने से दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन करेगे। विजयी खिलाड़ियो को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा। इस वालीबाल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जहां खेल में प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। उन्होने कहा कि सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी परिवार की तरफ से इनको बेहतर ढंग से सम्मानित करेगे। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि बालीवाल प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।उन्होने बताया कि खेलकूद मैदान में तैयारी का निरीक्षण भी किया है। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से खेल को लेकर हर वह सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।

Next Story
Share it