Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महन्त ओमप्रकाश दास वैद्य बाबा ने गरीबों को एक हजार कंबल व खिचड़ी प्रसाद का किया वितरण

महन्त ओमप्रकाश दास वैद्य बाबा ने गरीबों को एक हजार कंबल व खिचड़ी प्रसाद का किया वितरण
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। गरीब जन कल्याण सेवा न्यास व सरयू तट निकट सिद्ध पीठ रोकडिया हनुमान मंदिर के महंत ओमप्रकाश दास उर्फ़ वैद्य बाबा के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर एक हजार कंबल व खिचड़ी प्रसाद का गरीबों व विप्रो में किया गया वितरण।

ओम प्रकाश दास वैद्य बाबा ने बताया कि गत 11 वर्षों से हमारे संस्था द्वारा राम नगरी अयोध्या में एक हजार कंबल गरीबों को और गरीबों में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाता है

। साथ ही भीषण ठंड में अलाव की भी सरयू तट पर समुचित व्यवस्था कराई जाती है। वही गौ सेवा हेतु चुनी चोकर आदि की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाती है। ज्ञात हो कि अयोध्या में जिस गरीब अनाथ का कोई नहीं है उसका वैद्य बाबा सतत मदद करते है। अयोध्या के सन्त महंत ने उनके इस परमार्थ कार्यो की प्रशंशा की है। साथ ही अयोध्या के अन्य लोगो ने भी हर्ष जताए है। कार्यक्रम में सभी संस्था के लोगो का योगदान रहा।

Next Story
Share it