Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश, CM योगी ने दिए राहत मुहैया कराने के निर्देश

यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश, CM योगी ने दिए राहत मुहैया कराने के निर्देश
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार दिनभर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी. इनमें पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं. उधर, बारिश और खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने इलाके में ठंड और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें. सीएम ने कहा है कि आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करें. साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में बारिश से फसलों को हुए नुकसान का भी आकलन कर किसानों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, महाराजगंज और इनके आसपास के जिलों में गुरुवार दोपहर तक बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का ये बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है. 18 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा. 19 जनवरी को भी मौसम साफ रहेगा लेकिन, उसके बाद फिर से इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. कमोबेश जनवरी महीने का बाकी समय मिला-जुला बारिश के साथ ही गुजरने वाला है.बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा. 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा. इन दोनों दिन फिर से कोहरा छा सकता है. लेकिन, 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं

Next Story
Share it