Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ओडिशा में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 40 यात्री घायल

ओडिशा में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 40 यात्री घायल
X

कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं लग पाया है. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है.

इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. हालांकि 40 यात्री घायल हैं जिनमें 6 की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. कुछ देर में उसके पहुंचने की संभावना है. हादसे के पीछे भीषण कोहरा कारण बताया जा रहा है. मौके पर लगी राहत टीम घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचा रही है. सुबह-सुबह सलगांव और नेरगुंडी स्टेशन के बीच यह घटना सामने आई.

सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया या है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 8 कोचों को नुकसान पहुंचा है. पांच कोच पटरी से उतर गई हैं जबकि 3 कोच ट्रैक से हल्की नीचे लुढ़क गई हैं. इस घटना में किसी मौत की सूचना नहीं है.


Next Story
Share it