Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शास्त्री नगर क्षेत्र के राई नगर में अज्ञात हमलावरों ने चलाई कई राउंड फायरिंग,अशफाक नाम की व्यक्ति को गोली लगने से हालत नाजुक

शास्त्री नगर क्षेत्र के राई नगर में अज्ञात हमलावरों ने चलाई कई राउंड फायरिंग,अशफाक नाम की व्यक्ति को गोली लगने से हालत नाजुक
X

सुल्तानपुर । नगर कोतवाली के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र राईनगर में में अशफाक (65) वर्ष नाम के अपराधियों द्वारा को तीन से चार हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की जिसमें अशफाक बुरी तरह घायल हो गए जिनको मोहल्ले वालों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। एक गोली सर में भी लगी है जिससे अशफाक की हालत नाजुक बताई जा रही है। अशफाक राजनगर के शुभम डीडी प्लेक्स के सामने नाई की दुकान चलाता था जो दुकान बंद करके घर जाने को तैयार ही हो रहा था तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे स्पार्क की हालत नाजुक बताई जा रही है मामला अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस कारण उन पर गोली चलाई गई हमलावरों के हौसले इतने बुलंद है की वह बिना किसी साधन के पैदल ही आए और फायरिंग करते हुए निकल गए।

Next Story
Share it