भाजपा सरकार पर बसपा विधायक उमा शंकर सिंह का करारा हमला
बलिया से आसिफ जैदी की रिपोर्ट
बलिया जनपद के रसड़ा से बसपा के कद्दावर नेता और विधायक उमा शंकर सिंह ने बडा बयान दिया ।
बसपा पार्टी से जितने लोग निकले है वो सभी लोग बेकार और रद्दी थे। पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करते थे-जिनको दूसरी पार्टी अपना रही है ।ऐसे लोगों मायावती जी ने इन्हे पार्टी से निकाल दिया है ।
NRC और CAA के सवाल पर कहा ., N R C और CAA यह लोगों को मूल मुद्दों से ध्यान बांटने का यंत्र है।
भाजपा को वोट देने वाले लोगों नें भी अब महंगाई पर आवाज उठाना शुरू कर लगे तो ऐसे मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए NRC और CAA लाया ताकि बेकारी ,बेरोजगारी महंगाई जैसी मुद्दों को छोड कर इसी मे उलझे रहे और मुल मुद्दों पर ध्यान न जा सके ।
उन्होंने कहा अगर मेरी सरकार केंद्र में होती तो हम लोगो की बेरोजगारी दूर करने का काम करते महंगाई जैसे मुद्दों पर जोरदेते और काम करते ।लोगो का सुख दुख बाटने का काम करते भाजपा की सरकार में बड़ी बड़ी कंपनिया बंद हो गई है हमारी सरकार रहती तो डवलपमेंट के बात करती ।
एक सवाल के जवाब मे कि मायावती बसपा खुल कर NRC का विरोध नही कि इस पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि हमने जो केंद्र सरकार द्वारा 370 हटाया गया उसका हमने और हमारी पार्टी ने स्वागत किया । हमारी पार्टी ने सबसे पहले नोट बंदी का विरोध किया और आज की परिस्थिति में NRC और CAA का हम विरोध करते हैं !
उमाशंकर सिंह ने सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर पर वार करते हुए कहा कि ये लोग देश की GDP के बारे में बाथ करेंगे इनका कितना ज्ञान है आप स्वम समझ सकते है ।




