सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम चन्दौली ने फर्जी डीएल रजिस्ट्रेसन व परमिट जैसे विभिन्न कागजात बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

खबर यूपी के चंदौली जनपद से है जहा सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम चन्दौली ने यूपी बिहार सीमा पर स्थित नौबतपुर चेकपोस्ट के पास एक दुकान पर छापा मार कर वहा से फर्जी डीएल रजिस्ट्रेसन व परमिट जैसे विभिन्न प्रकार के कागजात को बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया ।जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सुचना मिला की सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर चेकपोस्ट के पास हिमांशु श्रीवास्तव की दुकान पर फर्जी डीएल रजिस्ट्रेशन व परमिट तैयार किये जा रहे है। जो वाहन स्वामियों को उचे दामो में देते है। जिसके बाद पुलिस ने दुकान को घेराबन्दी कर छापा मारा और दुकान पर कार्य कर रहे चार ब्यक्तियों को धरदबोचा।पुलिस ने अभियुक्तों के पास से फर्जी डीएल रजिस्ट्रेशन व फिटनेश परमिट जैसी निर्मित व अर्धनिर्मित पेपर बरामद किया। जिसमे राजस्थान सरकार का फर्जी प्रोफार्मा भी बरामद किया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दुकान को सीज कर अगली कार्यवाही में जुट गयीं।
रिपोर्ट। रन्धा सिंह चन्दौली




