Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसान दिवस में नालों की सफाई व मरम्मत एवं धान क्रय केंद्र का छाया रहा मुद्दा

किसान दिवस में नालों की सफाई व मरम्मत एवं धान क्रय केंद्र का छाया रहा मुद्दा
X

धान क्रय में जितना तोले उतने का करें भुगतान तोल के बाद नहीं होगी कटौती

मीरजापुर

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार विकास भवन कार्यालय के सभागार में आयोजित किसान दिवस में उपस्थित होकर किसानों के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसान दिवस में धान क्रय न होने, केंद्रों पर बोरा ना होना तथा किसानों के धान का भुकतान न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्रवार भुगतान की स्थिति केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं के बारे में समस्त जानकारी के साथ 20 जनवरी को दोपहर 1:00 धान क्रय से संबंधित बैठक में उपस्थित होकर जानकारी दें। इस बैठक में किसान बंधु के कुछ प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिस किसान का धान नमी मापक के बाद जितने का तौल किया जाएगा उतने का ही भुगतान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाए। किसानों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सहकारी समितियों पर उर्वरक नहीं है। किसी समिति का खाद अन्यत्र भेज दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से प्रत्येक समिति वार विवरण की मांग करते हुए। सभी समितियों पर तत्काल खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में सदानंद सिंह, किसान गोपाल दास गुप्ता,राम मोहन सिंह पटेल, मोहम्मद रशीद आदि लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नहरों की मरम्मत तथा सफाई की मांग करते हुए कहा कि नहरों के लीकेज को ठीक कराया जाए, जिससे पानी टेल तक पहुंच सके गोपाल दास गुप्ता ने रजौली धान क्रय केंद्र पर तौल में गड़बड़ी की शिकायत कीया पड़री विकासखंड में पांच लिफ्ट कैनाल लो वोल्टेज होने के कारण ना चलने की शिकायत किसानों के द्वारा किया गया । एक कृषक ने बताया कि जरगो नहर पर कलकलियां पुल को सुरक्षित रखने के लिए नहर वाले पुल के बगल से रोड बनाने की मांग किया। इस प्रकार नहर हेड पर 200 मीटर पक्की रोड का निर्माण तथा माइनर पर फ़ाल के कटान की मरम्मत करने की मांग की गई । धान के केंद्रों पर धान के मूल्य का भुगतान करने की भी मांग की गई । इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों के द्वारा अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । जिस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई हैं वह अधिकारी अगले किसान दिवस के पूर्व किसी भी दशा में निस्तारित कराये । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ अशोक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई लोक निर्माण विभाग, एलडीएम सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Next Story
Share it