Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गए सपा नेता की बांध में डूबकर मौत

पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गए सपा नेता की बांध में डूबकर मौत
X

चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बेटा व सपा नेता भरत दिवाकर पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गया था इसी दौरान बरुआ बांध में डूबकर उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बांध किनारे युवक की स्कार्पियो गाड़ी और उसमें रखे जूते मिले हैं। जानकारी के अनुसार युवक का मंगलवार रात पत्नी से विवाद हुआ था।

जिसके बाद वह पत्नी को मरणासन्न हालत में बांध पर लेकर आया था। एक नाविक की मदद से पत्नी को नाव में रखकर बांध के बीचोबीच ले जाने को कहा। तभी नाव पलट गई। पत्नी के साथ युवक की बांध में डूबने से मौत हो गई।

अपर एसपी बलवंत चौधरी भी मौके पर पहुंचे। नाविक रामसेवक ने पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों के शव तलाशने में जुटी है।

Next Story
Share it