Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ठंढी में चोरों ने दिखाई गर्मी,ढाई लाख नगदी समेत पांच लाख के आभूषण पर किया हांथ साफ

ठंढी में चोरों ने दिखाई गर्मी,ढाई लाख नगदी समेत पांच लाख के आभूषण पर किया हांथ साफ
X

चोरी के अगले दिन दोबारा फिर घर में घुसने का किया दुस्साहस...

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी/चांदमारी

शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर में पिछली रात 13 जनवरी को चोरों ने शादी की तैयारियों में खलल डालते हुए विवाह के लिए रखे सामानों पर हांथ साफ कर दिया । इसके साथ ही चोरों ने दिलेरी दिखाते हुए अगले दिन यानी बीती रात पुनः उसी घर पर धावा बोल दिया लेकिन घरवालों के शोर मचाने पर भाग निकले । चंदौली में बाल विकास परियोजना में बाबू लालजी यादव का दांदूपुर में पुस्तैनी मकान है जिसमे चार भाई रहते है जिनमे दो अन्य भाई महेंद्र बाबू नियामताबाद,रामजी यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रधान सहायक बस्ती में कार्यरत है चौथे भाई की मौत हो चुकी है उनका लड़का इलाहाबाद में राजश्व निरीक्षक के पद पर है तथा पत्नी राधिका देवी आंगनवाड़ी हैं । इस सामूहिक परिवार के सभी लोग मकान के बाहरी हिस्से दालान और बरामदे में सोए हुए थे । चोर पिछले हिस्से से छत के रास्ते मकान में घुसकर तीन कमरों में रखे तीन आलमारी छह बक्से को तोड़कर उसमें रखे सभी आभुषण तथा नगद 235000 उठा ले गए । सुबह 4 बजे आहट मिलने पर परिजनों ने 100 तथा 112 पर फोन किया परंतु वह नही उठा तो चांदमारी चौकी पर जाकर सूचना दिए।परिजनों के अनुसार राधिका के अलमारी से 150000 नगद के अलावां दो मंगलसूत्र,एक सोने का झुमका,तीन सोने की अंगूठी,तीन सोने की आयरन,चार चांदी की पाजेब,एक करधनी,चार पायल,चार चांदी की चैन आशा की आलमारी से 25000 नगद, चार कान के सोने का झुमका,एक सोने का मंगलसूत्र,एक सोने की चैन,एक जोड़ी हाथ का तोड़ा चांदी का दो पायल,मीना की अलमारी से 35000 नगद,एक सोने का मंगलसूत्र,एक सोने की चैन,एक सोने की अंगूठी,एक चांदी की पायल तथा तारा की अलमारी से 25000 नगद,एक सोने का मंगलसूत्र,एक सोने की कि चैन,दो सोने की अंगूठी,एक चांदी की करधनी समेत सारा समान समेट कर भाग निकले । लालजी के घर में 2 मार्च को बेटी की शादी है जिसकी तैयारियां चल रही थी । मौके पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर भुक्तभोगी के नामजद ड्राइवर दीपक कुमार पुत्र रामदुलार राजभर दांदूपुर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है ।

Next Story
Share it