बिस्तर पर मिले दो सगे भाइयों के शव, पुलिस के लिए बने पहेली

अयोध्या, । जिले में एक घर में दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों भाइयों के शव एक ही बिस्तर पर मिले हैं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मानिसक रूप से विक्षिप्त थे।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में मिले हैं। मामला नगर कोतवाली लालबाग मकबरा स्थित एक घर का है। एक कमरे में दोनों के भाइयों के शव बिस्तर पर मिले जिनमें से एक की उम्र 60 जबकि दूसरी की 40 वर्ष बताई जा रही है। दोनों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर मौजूद पुलिस मौके छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों भाइ मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। पुुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।




