Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ के पहले CP सुजीत पांडे आज लेंगे चार्ज, बोले- पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को सुधारेगी कमिश्नरी व्यवस्था

लखनऊ के पहले CP सुजीत पांडे आज लेंगे चार्ज,  बोले- पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को सुधारेगी कमिश्नरी व्यवस्था
X

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का कहना है कि पुलिस कमिश्नरी सिटिजन सेंट्रिक सर्विस होगी. हम हर हाल में पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले जिस काम में ज्यादा समय लगता था, अब कम वक्त लगेगा.

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे मंगलवार शाम यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने लखनऊ की अपनी टीम के साथ मीटिंग की. बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब वे पहले कमिश्नर ऑफ़ पुलिस का चार्ज लेंगे. वे एसएसपी ऑफिस में अपना चार्ज ग्रहण करेंगे.

डीजीपी ओपी सिंह से मीटिंग के बाद न्यूज़ 18 से बात करते हुए सुजीत पांडे ने कहा कि कमिश्नरी सिस्टम में पुलिस सिटीजन सेंट्रिक सर्विस देगी. पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया जाएगा. सुजीत पांडेय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जितने भी लोग हमारे पास आएं उनको सुना जाए और राहत दी जाए.

पॉवर मिलने के साथ ही रिस्पांबिल्टी बढ़ती है

कमिश्नरी सिस्टम से पुलिस की पॉवर बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पॉवर मिलने के साथ ही रिस्पांबिल्टी भी बढ़ जाती है. पॉवर का निष्पक्षता के साथ, सोच समझ कर इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस कमिश्नरी सिस्टम से जनता को क्या फायदा होगा, इस सवाल पर सुजीत पांडे ने कहा कि पहले जिन सर्विस को देने में ज्यादा टाइम लगता था हम उस टाइम गैप को कम करेंगें. हम पब्लिक को हर हाल में रिलीफ देंगें.

लखनऊ में 10 डीसीपी तैनात

गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर की टीम भी तैनात की गई है. इसके तहत लखनऊ में 10 डीसीपी की नियुक्ति की गई है. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, रईस अख्तर, चारु निगम, दिनेश सिंह, सोमेन वर्मा, सुश्री शालिनी, प्रमोद कुमार तिवारी और सुश्री पूजा यादव की तैनाती डीसीपी लखनऊ के पद पर की गई है. इस लिस्ट में अरुण कुमार श्रीवास्तव और ओम प्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है. उनकी पदस्थापना भी डीसीपी लखनऊ के तौर पर की गई है.

Next Story
Share it