Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती : घर में घुसकर दबंग ने दलित लड़की से किया रेप, गिरफ्तार

बस्ती : घर में घुसकर दबंग ने दलित लड़की से किया रेप,  गिरफ्तार
X

बस्ती. एक दलित नाबालिग बच्ची से रेप किया गया है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि थाना क्षेत्र स्थित एक गंव में एक दबंग युवक ने रात को दलित युवती से बलात्कार किया. जैसे ही लड़की उसके चंगुल से छूटी उसने तुरंत शोर मचाया. शोर सुनते ही आसपास के लोग पहुंच गए. गांव वालों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एएसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी.

16 वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप

बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक पिता पर अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगा था. घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक महिला ने अपने लेखपाल पति प्रवेश सिंह तोमर पर आरोप लगाया था कि वो अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ काफी समय से रेप कर रहा था. लेकिन इसकी जानकारी उसको नहीं थी. पीड़ित मां के मुताबिक कुछ समय पहले उनकी बेटी ने बताया कि पिता उसे नशीली गोलियां खिलाकर रेप करते हैं. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए जयपुर भेज दिया. मगर, आरोपी प्रवेश सिंह ने जयपुर तक अपनी बेटी का पीछा नहीं छोड़ा. वो यहां पहुंचकर होटल में ले जाकर बेटी के साथ रेप करने लगा.

Next Story
Share it