एसडीएम बिलारी के आदेश पर झील की हुई पैमाइश
BY Anonymous14 Jan 2020 12:07 PM GMT

X
Anonymous14 Jan 2020 12:07 PM GMT
बिलारी।एसडीएम बृजेश त्रिपाठी के निर्देश के मुताबिक राजस्व विभाग की टीम क्षेत्र के गांव से
सिहाली नंदा में पहुंची। जहां उन्होंने झील की भूमि की पैमाइश की।
मंगलवार को टीम सिहाली नंदा गई। जहां उन्होंने गाटा संख्या 3647 की पैमाइश की।इस मौके पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर मौजूद रही और भूमि को मौके पर चिन्हित कर दिया गया । इस मौके पर कानूनगो मोहम्मद अहमद ,लेखपाल तफसीर खां आदि सहित अनेकों मौजूद रहे ।
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story




