Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरस्वती संस्कार केंद्र पर मनाया गया मकर संक्रांति उत्सव

सरस्वती संस्कार केंद्र पर मनाया गया मकर संक्रांति उत्सव
X

मुरादाबाद बिलारी सरस्वती संस्कार केंद्र पर मनाया मकर संक्रांति उत्सव बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र के देखरेख में चल रहे शिव मंदिर सरस्वती संस्कार केंद्र विजयपुर बिलारी में केंद्र प्रमुख श्रीमान डोरी लाल सैनी हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान के द्वारा परंपरागत 14 जनवरी को मकर संक्रांति खिचड़ी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया वही सफीपुर गांव शिव मंदिर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने विगत वर्षों की भात खिचड़ी कार्यक्रम मनाया जिसमें ओम प्रकाश सैनी प्रदीप मिश्र केंद्र प्रमुख उमेश शर्मा ठाकुर नेपाल सिंह चौहान पप्पू राघव कोमल सैनी चरण सिंह सैनी बिशन सिंह मौर्य जितेंद्र मौर्य निर्मल प्रजापति जसवंत मौर्य ने भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अपने बौद्धिक में बताया मकर संक्रांति पर्व से हम सभी लोगों को आपसी भाईचारा प्रेम बंधुओं एवं समरसता का कार्यक्रम माना गया है जिसमें समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर आपसी सहयोग से खिचड़ी पका कर खाने का कार्यक्रम करते हैं इससे पूर्व सभी ने देश भक्ति गीत एवं जयघोष किया..

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it