'तान्हाजी' के UP में टैक्स फ्री करने पर काजोल ने सीएम योगी को बोला थैंक्स

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' ' फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को काजोल ने ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा कि 'तान्हाजी- को टैक्स फ्री करने के लिए यूपी सरकार को धन्यवाद. बता दें कि फिल्म को टैक्स-फ्री किए जाने की मांग काफी पहले से की जा रही थी जिसे मान लिया गया है.
सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि तान्हाजी की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसलिए सीएम ने यह फैसला किया है. बताया गया है कि फिल्म के को-प्रड्यूसर और ऐक्टर अजय देवगन ने सीएम से इसके लिए अनुरोध किया था. उधर बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने चौथे दिन लगभग 13 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 26.08 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी अब फिल्म की कुल कमाई लगभग 74 करोड़ पहुंच गई है. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड तक अजय देवगन की ये फिल्म 100 के क्लब में पहुंच जाएगी.
Thank you for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in Uttar Pradesh 🙏🏻@myogiadityanath @UPGovt #TanhajiUnitesIndia pic.twitter.com/ENe2YGcuxj
— Kajol (@itsKajolD) January 14, 2020
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी...', दीपिका पादुकोण की 'छपाक' के साथ ही रिलीज हुई थी. जहां एक तरफ अजय देवगन की फिल्म यूपी में टैक्स फ्री हुई है. वहीं दीपिका की फिल्म अब तक तीन राज्यों मं टैक्स फ्री की जा चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल हैं. दीपिका की फिल्म 'छपाक' ने अब तक 21 करोड़ आसपास कमा लिए हैं.




