Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरायइनायत में स्‍कूली बस पर बदमाशों ने फेंका बम, तीन बच्‍चे जख्‍मी

सरायइनायत में स्‍कूली बस पर बदमाशों ने फेंका बम, तीन बच्‍चे जख्‍मी
X

प्रयागराज, । सरायइनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ के निकट सोमवार की दोपहर बाद स्‍कूली बस को लक्ष्‍य कर बम फेंका गया। बस में सवार बच्‍चों में से मृदुल कुशवाहा समेत दो छात्रों के घायल होने की सूचना है। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बच्‍चों के इलाज का प्रबंध किया जा रहा है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। उन्‍हें पकड़ने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है।

चलती बस को लक्ष्‍य कर फेंके गए बम

हबुसा मोड़ के निकट बच्‍चों का महाबीर पब्लिक स्कूल है। यहां के बच्चों को ले जाने के लिए स्‍कूल बस भी है। सोमवार को दोपहर बाद जब स्‍कूल की छुट्टी हुई तो बस से बच्‍चों को घर पहुंचाने के लिए चालक लेकर चला। कुछ दूर बाद ही बस के बगल में बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। जब तक चालक कुछ समझ पाता, चलती बस को लक्ष्‍य कर बदमाशों ने बम फेंक दिए। इससे खिड़की के कांच टूट गए और खिड़की की ओर बैठा छात्र मृदुल कुशवाहा व एक अन्‍य छात्र जख्‍मी हो गया।

बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस

बस में चीख-पुकार मचने और बम की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर स्‍थानीय पुलिस भी पहुंची और जख्‍मी बच्‍चों को इलाज के लिए स्‍थानीय अस्‍पताल ले गई। उधर बम फेंकने के बाद बाइक सवार दोनों युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए कांबिंग की लेकिन फिलहाल कोई बदमाश पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर क्‍या मामला था कि स्‍कूली बस पर बम फेंके।

Next Story
Share it