Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश अपने सैफई महोत्सव को याद करें, गोरखपुर महोत्सव को याद ना करें

अखिलेश अपने सैफई महोत्सव को याद करें, गोरखपुर महोत्सव को याद ना करें
X

चन्दौली

खबर यूपी के चंदौली जनपद से है जहां यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या निजी कार्यक्रम में चन्दौली जनपद के चकिया में पहुचे थे इस दौरान केशव मौर्या अखिलेश यादव व मायावती पर भी तंज कसते हुवे उन्होंने कहा की -सपा और बसपा के अंदर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था, जिसके कारण पुलिस कमिश्नर के रूप में व्यवस्था को संचालन करने का निर्णय नहीं ले सके थे। जो आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले चरण में लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर के रूप में सेवा की शुरुआत करेंगे और भविष्य में यह सेवा हमारी सफल होगी इसका हमें पूरा विश्वास है.

वही मायावती पर टिप्पणी करते हुए बोले कि अब मायावती जी की तीसरे नंबर की यूपी में पार्टी हैं और वह पहले नंबर की पार्टी की तरह बयान न दें और पहले नंबर की पार्टी जो काम अच्छा कर रही है, अच्छा करेगी।यूपी में किसी की गुंडई नहीं चलने देगी,अपराधियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी, भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी, नोट लेकर वोट बेचने वाली मायावती जी न बोले तो अच्छा है।

गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश पर तंज कसते हुए बोले कि वह अपने सैफई महोत्सव को याद करें और गोरखपुर महोत्सव को याद ना करें, क्योंकि गोरखपुर या और उत्तर प्रदेश के किसी जिले में महोत्सव हो रहे हैं,वह सफलतापूर्वक जिले के विकास को ध्यान में रखकर हो रहे हैं।

रन्धा सिंह चन्दौली

Next Story
Share it