Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के डीएनए में उपद्रवियों के समर्थन करने का गुण है : सुरेश राणा

समाजवादी पार्टी के डीएनए में उपद्रवियों के समर्थन करने का गुण है : सुरेश राणा
X

आजमगढ़

डीएवी डिग्री कॉलेज से आज सीएए और एनआरसी के समर्थन में जन जागरण रैली के समापन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी उपद्रवियों के समर्थन में खड़ी है उसे लगता है कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही इस तरह का काम है और तभी वह समर्थन करती है। अपील करते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से हम लोगों के साथ खड़े हुए हैं निश्चित रूप से सराहनीय और उन लोगों के लिए जवाब है जो लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला नहीं बल्कि लेने वाला है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा आतंकियों के साथ खड़े होने की बात हो या सीआरपीएफ़ कैम्प पर हमला करने वाले हमलावरों के मुकदमे वापस लेने की बात हो या टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ा होना हो यह सपा करती है। सपा देश विरोधी लोगों का साथ देती है। प्रियंका गांधी पर कहा कि वह यहाँ की संस्कृति नहीं जानती हैं।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Next Story
Share it