Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चोलापुर : ग्रामीणों ने CAA व NRC के प्रति जागरूक करने को निकाली रैली

चोलापुर :  ग्रामीणों ने CAA व NRC के प्रति जागरूक करने को निकाली रैली
X

चोलापुर --

आज दोपहर मे CAA व NRC के सपोर्ट मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिनोद सिंह, उदयनाथ सिंह, इमिलिया से चमरहा बाजार तक निकाली फ्लैग मार्च और लगाए बंदेमातरम के नारे और नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर एक बैठक कर ग्रामीणों को किया जागरूक पदयात्रा में रास्ते में इमिलिया, अल्लोपुर, अमरपट्टी, गोपपुर के लोगों को नागरिकता संसोधन अधिनियम के साहित्य भी वितरित किए गये। पदयात्रा में प्रमुख रुप से प्रमोद पांडये,इस्राईल, इब्राहिम, तारक नाथ, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर

Next Story
Share it