Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पनकी थानाध्यक्ष का अपराधी के साथ फोटो वायरल, जांच के आदेश

पनकी थानाध्यक्ष का अपराधी के साथ फोटो वायरल, जांच के आदेश
X

कानपुर. पनकी थानाध्यक्ष का एक ऐसा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे एक अपराधी के साथ बैठे हुए हैं. वायरल फोटो में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जिले के टॉप 15 अपराधियों मे शामिल ललित दुबे उर्फ सत्यम के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जिस अपराधी को जिले की पुलिस ढूंढ रही हो, वह आराम से थानाध्यक्ष के साथ थाने में बैठकर चला जाता है. यह अपने आप में कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

इस मामले में कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने का कहना है कि ये एक गंभीर जांच का विषय है और जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. अब ऐसे मे बड़ा सवाल यह उठता है कि हर बार ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों पर सिर्फ जांच की बात कहकर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और जांच का निष्कर्ष क्या निकलता है यह किसी को नहीं पता चल पाता. दूसरा सवाल यह भी उठता है कि क्या इस जांच में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी भी या नहीं. यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

आनंत देव तिवारी ने कहा कि ऐसे प्रकरण की जरूर जांच होगी क्योंकि पुलिस और अपराधियों की कोई साठगाठ नही होती है. फिर भी वायरल फोटो की जांच कराई जायेगी और दोषियो पर कार्यवाई होगी.

Next Story
Share it