एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाईयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह

मुर्एदाबाद :न.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में एन.एस.एस छात्र एवं छात्रा इकाईयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काव्य सौरभ रस्तोगी ने सभी छात्र-छात्राओं को समापन समारोह की बधाई दी तथा उनके मेहनत एवं लगन से शिविर में भाग लेने तथा काम करने की तारीफ की तथा कहा राष्ट्र को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने में युवाओं की महती भूमिका है जिसे उन्हें निभाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रिया अग्रवाल, संयोजिका 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए महाविद्यालय की ज्ञान परंपरा एवं सामाजिक जागरूकता के प्रसार के क्षेत्र में कार्य करने की तारीफ की।
मुख्य नियंता डॉ सुधीर अरोरा ने एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा प्रसाद पांडेय तथा डॉ असमा अजीज को छात्र छात्राओं का सही मार्गदर्शन करने के लिए बधाई दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ मीना कौल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्होंने छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को देखा। डॉ मीना कौल ने उनके सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान उनके अनुशासन तथा सेवा भाव की तारीफ की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र इकाई के प्रभारी डॉ दुर्गाप्रसाद पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा इकाई प्रभारी डॉ असमा अजीज ने किया।
समापन समारोह में सभी शिक्षक साथियों जिनमें डॉ प्रियंका गुप्ता, डॉ मनीष भट्ट, डॉ. अजीत कुमार दीक्षित, डॉ. मो.अयूब, डॉ. शुभ्रा गुप्ता,डॉ कामिनी शर्मा, डॉ विभूति आदि
रिपोर्ट वारिस पाशा और जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




