पुलिस टीम पर हमला, पथराव व फायरिंग में कई पुलिसकर्मी चोटिल

प्रयागराज, । सरायइनायत थाना क्षेत्र के ककरा दुबावल गांव में जमीन पर से कब्जा हटवाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान लाठी-डंडे चलाने के साथ पथराव भी किया गया। हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। घटना के दौरान फायङ्क्षरग की बात भी कही जा रही है।
राजस्व टीम सरायइनायत थाने की पुलिस के साथ कब्जा हटाने गई थी
ककरा दुबावल निवासी एडवोकेट आशीष कुमार मिश्रा की जमीन पर गांव के गंगाराम यादव ने खूंटा लगाने के साथ ही पशुओं के चारे के लिए हौदा भी रख दिया था। आशीष ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर जमीन खाली कराने की गुहार लगाई। इस पर राजस्व टीम सरायइनायत थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और कब्जा हटवाने का प्रयास किया। इस दौरान दूसरे पक्ष से काफी भी वहां जुट गई। पैमाइश के बाद चिह्नित भूमि से यादव हौदा व खूंटा हटाया जाने लगा तो लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। पुलिस टीम पीछे हटी तो हमलावरों ने पथराव कर दिया। इसी दौरान तमंचे से फायरिंग भी की गई। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। पथराव से कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।
भारी संख्या में फोर्स देख हमलावर भाग निकले
सूचना पाकर थरवई, उतरांव व झूंसी की फोर्स के साथ एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह व एसडीएम फूलपुर विवेक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। भारी संख्या में फोर्स देख हमलावर भाग निकले। इसके बाद एडवोकेट आशीष के जमीन को कब्जे से मुक्त कराते हुए तार लगवा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि गंगाराम यादव ने उक्त जमीन पर न्यायालय से स्थगन आदेश लिया था जो पहली जनवरी को खारिज हो गया। फिलहाल पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमले में पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट नहीं आई है। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




