बहकावे में आकर अपनाया इस्लाम, चार दिन बाद हुई घर वापसी

कुशीनगर । बहकावे में आकर इस्लाम धर्म अपनाने वाले कृष्णा गिरी ने रविवार को प्रायश्चित किया। तुलसी जल पीकर रामायण का पाठ किया और खुद को हिंदू बताते हुए हिंदू धर्म में अपनी आस्था जताई। पिता व गांव के लोगों से माफी भी मांगी।
चार दिन पूर्व अपना लिया था इस्लाम धर्म
सेवरही थाने के गांव पकडि़हार पूरबपट्टी निवासी कृष्णा गिरी ने बीते गुरुवार को हिंदू धर्म छोड़ इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था। अपने पिता रामसूरत गिरी पर भी वह इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था। धर्म परिवर्तन न करने पर उसने पिता को घर से निकालने की धमकी भी दी थी। बेटे के इस आचरण से परेशान पिता ने थाने पहुंच बेटे के विरुद्ध तहरीर दी।
कोर्ट मैरिज के बाद लिया निर्णय
बताया कि उनका बेटा चार वर्ष पूर्व पड़ोस की एक मुस्लिम लड़की को लेकर घर से चला गया। मामला थाने पहुंचा तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं। गांव के एक मीट विक्रेता व उसके साथियों के बहकावे में आकर उसने इस्लाम धर्म अपनाया और अब मुझ पर भी दवाब बना रहा है।
लिखकर दिय कि दोबारा नहीं करेंगे धर्मांतरण
पुलिस ने उसे थाने बुला जब पूछताछ की तो उसने उल्टे पिता पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। उसने ग्रामीणों की मौजूदगी में पिता को लिखकर दिया है कि अगर वह दोबारा धर्म परिवर्तन करेगा तो पैतृक संपत्ति का हकदार नहीं होगा।




