Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: घर में घुसकर वाणिज्य कर अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़

लखनऊ: घर में घुसकर वाणिज्य कर अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़
X

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के बाजारखाला के मोती झील इलाके में रहने वाले एक सॉफ्टवेर इंजीनियर पर वाणिज्य कर अधिकारी के घर में घुसकर उनकी पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला को शोर मचाने पर मदद के लिए उसका 17 वर्षीय बेटा पहुंचा. इसके बाद आरोपी ने लोहे के रॉड से महिला का सिर फोड़ दिया. इतना ही नहीं उसके बेटे को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया.

घटना रविवार की है. राजधानी के बाजारखाला इलाके में स्थित एक सरकारी कॉलोनी में वाणिज्य कर अधिकारी की पत्नी घर में अकेली थी. आरोप है कि शाम करीब 4 बजे मौका पाकर कॉलोनी का एक युवक ऋषभ शुक्ला घर में घुस गया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. महिला ने विरोध किया तो युवक ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसी बीच महिला का 17 वर्षीय पुत्र भी वहां आ गया. आरोपी युवक ने उसके सिर पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद आरोपी युवक फरार होने की फिराक में था, लेकिन महिला ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धर दबोचा. उसकी पहचान कॉलोनी में ही रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषभ शुक्ला के तौर पर की गई है. एसपी (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक आवारा किस्म का है. उस पर पहले भी मारपीट के आरोप लगे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी की पत्नी और बेटे के सिर पर चोट आई है, जिसका इलाज रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में करवाया गया.

Next Story
Share it