Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार, गृह विभाग ने केंद्र को भेजा पत्र

डीजीपी ओपी सिंह को मिल सकता है तीन माह का सेवा विस्तार, गृह विभाग ने केंद्र को भेजा पत्र
X

उत्तर प्रदेश सरकार मौजूदा डीजीपी ओपी सिंह को ही तीन महीने का सेवा विस्तार देने की तैयारी में है। इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।

वर्ष 1983 बैच के आईपीएस ओपी सिंह 23 जनवरी को डीजीपी के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। उनका रिटायरमेंट भी आगामी 31 जनवरी को है। उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए भी आवेदन किया हुआ है। इस कारण उनके सेवा विस्तार की संभावनाओं पर संशय जताया जाने लगा था। साथ ही वर्ष 1984 से लेकर 1988 बैच तक के आईपीएस अफसरों के नाम डीजीपी पद के लिए दौड़ में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगीं।

इस बीच शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस विभाग में ढांचागत सुधारों की रफ्तार बनाए रखने के लिए डीजीपी ओपी सिंह को सेवा विस्तार देने का फैसला किया गया। प्रदेश के दो जिलों में जल्द ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने जा रहा है। साथ ही 16 जनवरी से प्रदेश के 100 थानों में बीट सिस्टम लागू किया जाना है। वहीं फरवरी में डिफेंस एक्सपो का भी आयोजना है। ऐसे में डीजीपी को विस्तार दिए जाने की चर्चा है। इसके पहले डीजीपी रहे सुलखान सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार दो बार दिया गया था।

Next Story
Share it