Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विक्रम टैम्पू पलटा,एक की मौत,दो घायल

विक्रम टैम्पू पलटा,एक की मौत,दो घायल
X

वाराणसी/सेवापुरी

कपसेठी थाना क्षेत्र के कुरू तिराहा कालिकाधाम पुल के पास रविवार को देर सांयकाल विक्रम टैम्पो पलट जानेसे दिलीप राजभर उम्र 25 वर्ष की मौत हो गयी जबकि छोटेलाल राजभर उम्र 41वर्ष व चालक अनिल राजभर उम्र 32 वर्ष घायल हो गये।घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय एक अस्पताल मे भर्ती कराया।जहाँ दोनों खतरे से बाहर बताये जाते है।

बताया जाता है कि खैरा कछवां थाना निवासी दिलीप राजभर व छोटे लाल राजभर चालक अनिल राजभर के साथ खिचड़ी लेकर धौकलगंज नन्दलाल राजभर के यहाँ गये थे।तीनों ने शराब पी थी।जब वापस अपने गांव खैरा जा रहे थे जब कपसेठी थाना के कुरू तिराहे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार के चलते असंतुलित होकर पलट गयी।मौके पर ही दिलीप की मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिवार को सूचना दे दिया है।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it