Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवेकानंद जयंती पर समाजवादी अध्ययन केंद्र की नयी पहल

विवेकानंद जयंती पर समाजवादी अध्ययन केंद्र की नयी पहल
X

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर नौजवानों ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।आयोजन में विवेकानंद द्वारा लिखित पुस्तकों,शिकागो सम्मेलन में उनके भाषण और राम कृष्ण मिशन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई।

जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र में विवेकानंद जयंती पर आयोजित बैठक में अमित यादव ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का उपयोग समाज की समस्याओं को दूर करने में होना चाहिए।चौरसिया विकास मंच के अजय चौरसिया ने कहा कि गांवों के युवाओं को सही दिशा न मिल पाने के कारण उनमें हताशा और निराशा बढ़ रही है।

इस अवसर पर युवाओं के बीच हर महीने समाजवादी अध्ययन केंद्र द्वारा युवा संवाद के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने और गांधी,लोहिया,अम्बेडकर के विचारों से जोड़ने की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री सुरेन्द्र यादव,राजेश गुप्ता,गौतम मिश्र,राजेन्द्र साहनी,दीपक दुबे,सुबोध मांझी,अमित कुमार,शिब्बू श्रीवास्तव,आर्यन वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Next Story
Share it