साकार विश्वरी के सत्संग में उमड़े श्रद्धालु

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव उदयपुर नरौली में नारायण साकार हरि का गुणगान किया गया। जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने मानव की सेवा कर्म का महत्व बताया।
रविवार को सत्संग में बोलते हुए ओमवती देवी ने कहा कि सत्य के साथ आने से पहले वह अनेकों बीमारियों से परेशान रहा करती थी।लेकिन जब से सत्य का साथ किया उनकी सारी परेशानियां खुद ही दूर हो गई। सोनकपुर की मिलक के भाई ऋषि पाल सिंह ने कहा कि सत्य के साथ आने और सेवा कर्म करने से सभी दुख संकट दूर हो जाते हैं।कामिनी देवी और मुन्नी देवी ने चेतावनी भजन सुनाया और नारायण साकार हरि की महिमा पर प्रकाश डाला ।कमेटी के अध्यक्ष मास्टर चेतन पाल सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरि के सत्संग में किसी भी प्रकार का भेदभाव आदि नहीं किया जाता और ना ही कोई चंदा चढ़ावा लिया जाता। यहां केवल मानव की सेवा कर्म के बारे में बताया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से आकाश, परमवीर, धर्मेश ,दाताराम, सुधीर चौधरी, संजीव कुमार,चरन सिंह, रामलाल आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। संचालन महोबिया व संजीव कुमार ने किया।
रिपोर्ट वारिस पाशा और जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद




