Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाले धन को फर्जी तरीके से अपने खातों में ट्रांसफर करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाले धन को फर्जी तरीके से अपने खातों में ट्रांसफर करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
X

बलदेव : पुलिस द्वारा "स्वच्छ भारत मिशन" के तहत गरीब जनता को शौचालय निर्माण हेतु मिलने वाले 12000-12000 रुपये को बैंक कर्मियों से मिलकर फर्जी तरीके से अपने व अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से घोटाले के 55,000 रुपये सरकारी धन बरामद

ग्राम बंदी थाना महावन जिला मथुरा व ग्राम मंडोरा थाना बलदेव मथुरा व ग्राम गढ़सोली थाना बलदेव मथुरा के ग्राम पंचायतो के संयुक्त खाते जो ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होते हैं उन खातों से फर्जी कूट रचित लाभार्थियों की सूची बनाकर अपने लाभ के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक कर्मचारियो से मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000-12000 की किस्त मजदूर जनता को मिलने वाले रुपयो को फर्जी तरीके से लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए । उक्त संबंध में उपरोक्त ग्राम सभाओं के ग्राम सचिवों की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 306/2019व 307/2019 व 308/2019 अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी अभियोग दिनांक 14.11.19 को पंजीकृत किए गए थे । उक्त अभियोग मे वाछिंत मुख्य अभियुक्त मुनेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा नि0 मडौरा थाना बलदेव मथुरा को आज दिनाँक 12.01.2020 को दौराने चैकिंग थानाध्यक्ष बल्देव श्री राजीव कुमार द्वारा अवरैनी चौराहे थाना बल्देव से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त मुनेश उपरोक्त के कब्जे से 55,000/- रु सरकारी घोटाले के बरामद किये गये । उपरोक्त अभियोग मे 06 अभि0गण 1. विजय पाल सिंह पुत्र हरिदास निवासी मंडोरा थाना बलदेव मथुरा 2. ज्ञानेंद्र उर्फ कुक्की पुत्र बच्चू सिंह निवासी मंडोरा थाना बलदेव मथुरा 3. शाखा प्रबंधक- जितेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम महुअर थाना अछनेरा आगरा । 4. अकाउंटेंट -नवीन गोयल पुत्र इंदर मल गोयल निवासी ग्राम कादमा थाना बड़हरा जिला चरखी दादरी (हरियाणा) 5. बैंक क्लर्क- कपिल वर्मा पुत्र भगवानदास निवासी शास्त्री नगर कृष्णा नगर थाना कोतवाली मथुरा 6. फील्ड ऑफिसर - मनीष कुमार पुत्र छाजूराम निवासी भैंसलाना थाना कोटपुत्री जयपुर राजस्थान को दिनाँक 24.11.19 को पूर्व मे ही मय 2,50,000/रु सरकारी धन के गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता

मनेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा नि0 मडौरा थाना बलदेव मथुरा

55,000/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- थानाध्यक्ष राजीव कुमार थाना बल्देव जनपद मथुरा.

2- उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह

3 है0का0 हरिमोहन भदौरिया

Next Story
Share it