ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने 1100लोगो को वितरित किया कम्बल

सुमित यादव की रिपोर्ट
बीघापुर उन्नाव 12 जनवरी।कड़ाके की ठंड में आम गरीब जनों को राहत पहुचाने के लिए रविवार को बीघापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में ग्राम प्रधान सूर्यभान के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख बीघापुर सुनीता सिंह के प्रतिनिधि अजीत सिंह बॉबी ने 100 गरीब लोगों को कम्मल वितरण कर के किया।
शेष कम्मल वितरण समाजसेवी मुन्ना सिंह, व शिव प्रकाश चन्देल के द्वारा सम्पन हुआ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह बॉबी ने कहा समाज के कमजोर,गरीब असहाय लोगो की सेवा करने का जो अवसर मिला उससे आत्मा को खुसी की अनुभूति हो रही है।उन्होंने समाज के सम्भ्रांत लोगो से अपील करते हुए कहा कि वह भी आगे बढ़कर लोगों की सहायता में अपनी निःस्वार्थ सेवा देने का काम करे।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धमनीखेड़ा प्रधान, सुरेस तिवारी शुक्लाखेड़ा प्रधान भल्लू पन्सडा प्रधान व कुकुरी प्रधान गिरजा शंकर शाहू आदि लोग उपस्थित थे।




